नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- PM Kisan 21th Installment: देशभर के किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना की 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछली यानी 20वीं किस्त अगस्त महीने में जारी की गई थी, जो तय समय से थोड़ी देरी से आई थी। इस किस्त से 9.8 करोड़ किसानों को लाभ मिला था, जिनमें 2.4 करोड़ महिला किसान भी शामिल थीं। अब किसानों की नजर सरकार की अगली घोषणा पर टिकी है।क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना? प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2019 के अंतरिम बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने की थी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लॉन्च किया। यह योजना अब दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (Direct Benefit Transfer - DBT) योजना बन चुकी है। इस योजना के तहत योग्य किसानों को हर चार महीने में Rs...