मुजफ्फर नगर, मई 12 -- आवास विकास कालोनी के लोगों ने गंदे पानी की निकासी का समाधान न होने पर सोमवार को नेशनल हाईवे से गुजर रहे केन्द्रीय राज्य रेल मंत्री को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान कराने की मांग की है। बताया कि करोड़ों का बजट पास होने के बाद भी नाले का निर्माण नहीं हुआ है। कालोनीवासियों ने करीब एक साल से बंद पडे निर्माण कार्य को पूरा कराए जाने की मांग की । कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी के लोग पिछले करीब दो दशक से कालोनी के गंदे पानी की निकासी की समस्यां से जूझ रहे हैं। तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान के प्रयासों से रेलवे विभाग से सहमित के बाद करीब एक करोड 66 लाख का बजट पास भी हो गया था। निर्माण कार्य के लिए एसएस कंस्ट्रक्शन कंपनी को काम के लिए नमित भी कर दिया गया। मौके पर करीब 25 प्रतिशत कार्य भी हुआ लेकिन करीब एक स...