लखीमपुरखीरी, जून 23 -- केंद्र सरकार के हर घर जल पहुंचने के प्रयासों पर जिम्मेदार पानी फेर रहे हैं। पसगवां ब्लॉक के बाईकुआं में पानी की टंकी का कार्य काफी समय से अधूरा पड़ा है। वहीं क्षेत्र के कई गांवों में पांच साल बीत जाने के बाद भी पानी की टंकी का कार्य अधूरा पड़ा है। टंकी निर्माण का काम एक साल से ठप है। ग्रामीण सुविधा के बजाय परेशानी का सामना करने पर मजबूर हैं। जिम्मेदार पूरी तरह से अंजान बने हुए हैं। केंद्र सरकार की स्वच्छ जल ग्रामीण पेयजल योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की टंकी का निर्माण कार्य 2019 में शुरू कराया गया था। जो लगभग 5 साल बाद भी अभी तक पूरा नहीं हो पाया। इसके लिए करोड़ों रुपये का बजट खर्च किया गया।जिम्मेदार कार्यदायी संस्था भी अब गायब सी दिख रही है।जबकि निगरानी की जिम्मेदारी जल निगम के अफसरों पर है। लेकिन कार्य ...