बांका, जुलाई 22 -- बांका, निज संवाददाता। सोमवार को बांका व्यवहार न्यायालय में अमरपुर थाना के कांड संख्या 267/25 में फरार आरोपी राजकुमार रंजन ने सीजेएम शैलेन्द्र कुमार की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है।फरार अभियुक्त जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ताहसुर गांव निवासी सुखदेव प्रसाद का 46 वर्षीय पुत्र राजकुमार रंजन पर करोड़ों की हेराफेरी और फ्रॉड करने के आरोप में भागलपुर जिले के जोक्सर,लोदीपुर,मोजाहिदपुर, कोतवाली समेत कई अन्य थानों में दर्जनों फ्रॉड के मुकदमे धारा 420 और बीएनएस की धारा 111 यानि संगठित गिरोह चलाकर अपराध को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम देने का आरोप है। इनमें से कई मामलों में अभियुक्त के खिलाफ कुर्की जब्ती का आदेश निर्गत है,और एक मामले में अभियुक्त के घर लोदीपुर थाना की पुलिस द्वारा कुर्की की कारवाई भी की जा चुकी है।इस संबंध में कांड के अ...