लखनऊ, सितम्बर 21 -- एलडीए में करोड़ों रुपये का ठेका पाने के लिए आराध्या एंड अध्यात्म एसोसिएट्स नाम की कंपनी ने चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा कर दिया। कंपनी ने बैंक ऑफ बड़ौदा, विनय खंड गोमती नगर शाखा की एक फर्जी बैंक गारंटी जमा की, जो असल में बैंक ने जारी ही नहीं की थी। एलडीए ने जब बैंक से गारंटी की पुष्टि कराई तो सच सामने आ गया। जांच में दस्तावेज पूरी तरह फर्जी पाए गए। इसके बाद प्राधिकरण ने कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने का आदेश दिया। अब धोखाधड़ी के इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। इस तरह हुआ खुलासा दिसंबर 2024 में सीजी सिटी योजना के तहत व्यावसायिक भूखंडों के विद्युतिकरण के लिए निविदाएं निकाली गई थीं। चार कंपनियों ने टेंडर डाले। तकनीकी जांच के बाद सबसे कम दर देने वाली आराध्या एंड अध्यात्म एसोसिएट्स को अनुबंध मिल गया। लेकिन जब क...