नई दिल्ली, जुलाई 26 -- अनुपम खेर कई सालों से काम कर रहे हैं। उन्होंने कई हिट फिल्में भी दी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह अब भी रेंट वाले फ्लैट में ही रहते हैं। जी हां, इतने साल से काम करने के बाद जहां उनके पास लग्जरी अपार्टमेंट या घर होना था, वह रेंट वाले फ्लैट में रहते हैं। इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताई है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे।प्रॉपर्टी को लेकर हुए विवाद दरअसल, द पावरफुल ह्यूमन्स पॉडकास्ट में अनुपम ने बताया कि क्यों वह रेंट वाले घर में रहते हैं। अनुपम बोले, 'एक बार इंसान चला जाता है या मर जाता है और अगर उसकी प्रॉपर्टी रह गई हो तो उसके बाद ऐसे चांस होते हैं कि प्रॉपर्टी को लेकर हंगामे हों। पैसों को लेकर कम लड़ाई होती है। मैंने कई बूढ़े लोगों से बात की है और उन्होंने कई कहानियां बताई है। किसी को उनके बेटों ने निकाल दिया, ...