नई दिल्ली, मई 3 -- ऐपल के डिवाइसेज को यूज करने वाले करोड़ों यूजर्स के ऊपर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। इस खतरे को ऐपल के एयरप्ले (Apple AirPlay) फीचर में पाया गया है। यह फीचर सभी ऐपल डिवाइसेज और थर्ड-पार्टी कंपैटिबल स्पीकर और टीवी पर म्यूजिक, फोटो के साथ वीडियो स्ट्रीमिंग ऑफर करता है। इसकी इसी खूबी को हैकर्स ने अपना हथियार बना लिया है। न्यू यॉर्क पोस्ट (New York Post) के अनुसार हैकर ऐपल के इस फीचर का फायदा उठाकर एक ही वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्टेड वायरलेस डिवाइसेज के बीच मैलवेयर फैला रहे हैं।प्राइवेट डेटा को ऐक्सेस कर सकते हैं हैकर यह मैलवेयर हैकर्स को यूजर्स के प्राइवेट डेटा का ऐक्सेस दे देता है। साथ ही हैकर चाहें तो सेम वाई-फाई नेटवर्क से डिवाइस के कनेक्ट होने पर यूजर्स की बातों को भी सुन सकते हैं। इसमें एयरपोर्ट, कॉफी शॉप्स और ऑफिस के पब्लिक ...