बागेश्वर, मई 2 -- बागेश्वर, संवाददाता एससीईआरटी उत्तराखंड एवं उद्यम लर्निंग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में कौशलम कार्यक्रम की जनपद स्तरीय प्रदर्शनी डायट वागेश्वर में शुरू हो गई है। उद्योगपति दलीप सिंह खेतवाल तथा डायट प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार पांडे ने संयुक्त रूप से दीया जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। खेतवाल ने कहा कि एक उद्यमशील व्यक्ति को अपने द्वारा निर्मित सामग्री हेतु बाजार, पहुंच, उपयोगिता एवं उसे होने वाले लाभ पर शोध किया जाना जाना जरूरी है। करोड़पति बनने के लिए रोजगार देने वाला बनें। प्राचार्य पांडे ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने भीतर ज्ञान, हुनर एवं अपनी उपयोगिता को समाज में सिद्ध करना होगा। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. दया सागर ने बताया कि कार्यक्रम हेतु राज्य भर के 500 विद्यालयों को व्यवसाय सहयोग निधि के अन्तर्गत प्रति विद्या...