एक संवाददाता, मई 3 -- बिहार में रेलवे के एक सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने करोड़पति बनने की चाह में ट्रेन के नए पुर्जे कबाड़ के भाव बेच दिए। घोटाला उजागर होने के बाद सीबीआई और रेल विजिलेंस की टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की। करोड़ों रुपये के रेल सामग्री चोरी मामले में सीनियर सेक्शन इंजीनियर राजकुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। अब रेलवे ने उस पर विभागीय कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। राजकुमार की जगह पर रेल अधिकारी मनोज कुमार को पदस्थापित किया गया है। योगदान के बाद मनोज कुमार स्टोर की जांच में जुट गए हैं। जहां से करोड़ों रुपये के रेल सामग्री चोरी की जांच सीबीआई व रेल विजिलेंस कर रही है। बताया जा रहा है कि करोड़पति बनने की चाहत में रेल अधिकारियों के एक गिरोह ने मालगाड़ी के नए पुर्जों को स्क्रैप बताकर 18 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से बेच दि...