संवाददाता, अप्रैल 20 -- कानपुर के कल्याणपुर पुराना शिवली रोड स्थित ज्वैलर्स शॉप में बीते सप्ताह ग्राहक बनकर लाखों के गहने चोरी कर रफूचक्कर होने वाले शातिर करोड़पति दंपति को कल्याणपुर पुलिस ने शनिवार को धर-दबोचा। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में इस्‍तेमाल कार समेत चोरी के गहने और नकदी बरामद की। आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। इस शातिर दंपति ने कई शहरों में ऐसी ही घटनाओं को अंजाम देकर अकूत संपत्ति बनाई है। दंपती, राजसी ठाठ वाली जिंदगी जीता था। अपने आलीशान घर को कीमती फर्नीचर से सजाया है। ब्रांडेड कपड़ों का उन्‍हें शौक है, जर्मन शेफर्ड और पिटबुल जैसे कुत्‍ते पाल रखे हैं। यही नहीं कुछ महीने के इस्‍तेमाल के बाद कार भी बदल देते हैं। पुराना शिवली रोड निवासी विशाल त्रिवेदी सर्राफा कारोबारी हैं। नौ अप्रैल की दोपहर उनकी दुकान पर पहुंचे कार सवार दंप...