नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- यूपी के कानपुर में विवादित संपत्ति का एक ही दिन में बैनामा और दाखिल-खारिज कराने वाले करोड़पति डिमोटी कानूनगो आलोक दुबे और निलंबित लेखपाल अरुणा द्विवेदी समेत सात अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने 250 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। आरोप पत्र में भौतिक व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों का विशेष ध्यान रखा गया है। मामला भूमि विवाद से जुड़ा है, जिसमें राजस्व कर्मियों और बिल्डर के गठजोड़ से फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी कर जमीन की रजिस्ट्री कराई थी। जांच में करोड़पति कानूनगो के पास 30 करोड़ की 41 संपत्ति होने का खुलासा हुआ था। उसके खिलाफ एंटी करेप्शन की जांच भी चल रही है। सचेंडी कला का पुरवा निवासी संदीप सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। यह मामला स्व. गंगा सिंह के हिस्से की भूमि से जुड़ा है...