चतरा, अगस्त 2 -- कान्हाचट्टी प्रतिनिधि कान्हाचट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करोड़ों की लागत से बनने के बावजूद डाक्टर विहीन है। 10 पंचायत वाले प्रखंड की कुल आबादी लगभग एक लाख है। लेकिन इतने बड़े आबादी होने के बावजूद अस्पताल में कोई डाक्टर नहीं है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक भी डॉक्टर नहीं बैठते हैं, कई वर्षों से यही हाल है, यहां एएनएम जीएनएम के भरोसे अस्पताल चल रहा है। डॉक्टर की पोस्टिंग पहल यहां थी लेकिन विभाग ने हटाकर चतरा जिला अस्पताल में कर दिया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने पत्राचार के माध्यम से जिले के आला अधिकारियों को कई बार अवगत कराया, लेकिन कोई पहल नहीं हुई। सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार के आने के बाद यहां की समस्या से जब उन्हें अवगत कराया गया था तो उनके द्वारा अक्टूबर माह 2024 में एक डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति की गई थी , लेकिन डॉ...