चक्रधरपुर, अक्टूबर 11 -- चक्रधरपुर । रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच- 75 (ई) करोंजो मोड में तेज रफ्तार दो बाइक आमने-सामने भिड़ंत हो गए। इस दुर्घटना से बाइक सवार एक युवक का पैर टूट गया। घटना शुक्रवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बंदगांव प्रखंड अंतर्गत नकटी पंचायत के जोंको गांव निवासी राधेश्याम कोड़ाह अपने चाचा एतवा होरो के साथ बाइक में सवार होकर चक्रधरपुर आ रहे थे। इस दौरान करोंजो मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना से जोंको गांव निवासी राधेश्याम कोड़ाह बाइक से गिर गया और उसका बायां पैर टूट गया। जबकि चाचा को हल्की चोट लगी। वहीं बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया। जहां प्राथमिक उपचार करने क...