देवघर, अगस्त 2 -- सारठ,प्रतिनिधि। शुक्रवार को बुनियादी विद्यालय सबैजोर में करैहिया संकुल के सीआरपी मनोज राय की अध्यक्षता में सभी 18 विद्यालय के सचिव सह प्रधानाध्यापक के साथ बैठक की गई। इस दौरान सीआरपी ने विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। कहा कि जो बच्चे स्कूल नहीं आते हैं, वैसे बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करें। वहीं सभी विद्यालयों में पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही विद्यालयों में इको क्लब,बाल सांसद,जल सेना का गठन एवं मासिक बैठक करने के साथ-साथ सभी पंजियों का निरंतर संधारण करने की बात कही। जिसमें चखना पंजी,मध्याह्न भोजन दैनिक पंजी,विटामिन एवं आयरन गोली का सेवन पंजी,मुआवजा पंजी,बैठक पंजी, रंग-रोगण पंजी शामिल है। वहीं विद्यालय में सा...