बस्ती, सितम्बर 15 -- भानपुर। सोनहा थानाक्षेत्र के करैली गांव में दरवाजे का ताला तोड़कर नकदी व जेवर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की सूचना पर पहुंची 112 डायल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल किया। करैली गांव निवासी उदयभान चौहान के मुताबिक वह शनिवार की रात बरामदे में सोए थे, देर रात लघुशंका करने के बाद अपने कमरे में गए तो देखा कि कई सामान बिखरा पड़ा है। इसके बाद उन्होंने बाहर देखा तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। इस बारे में थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पीड़ित के सूचना के आधार पर मामले की जांच किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...