प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 19 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। पट्टी कोतवाली के करैला बाजार में सोमवार शाम चार लोगों को गोली मारकर घायल करने का एक और आरोपी बुधवार रात आसपुर देवसर पुलिस से मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया है। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के करैला बाजार में सोमवार शाम कंधई इलाके के दो दोस्तों को गोली मार कर भाग रहे दो कार सवार लोगों ने बाजार में फायरिंग की थी। फायरिंग के दौरान दो राहगीर भी गोली लगने से घायल हो गए थे। दूसरे दिन मंगलवार एक आरोपी कंधई पुलिस से मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घटना के बाद से ही आसपुर देवसरा एसओ धीरेंद्र ठाकुर भी आरोपियों की तलाश में जुटे थे। बुधवार देर रात वह पुलिस टीम के साथ इलाके के तेलियानी नहर पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बाइक से आए एक युवक को रोकने का प्रयास क...