प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 21 -- पट्टी कोतवाली के करैला बाजार, नगर कोतवाली के बिहारगंज और दिलीपपुर के नौहर हुसैनपुर गोलीकांड में फरार चल रहे 14 आरोपितों ने पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इसमें करैला बाजार के सात, बिहारगंज के दो और दिलीपपुर के पांच आरोपित शामिल हैं। पट्टी कोतवाली के करैला बाजार में सोमवार शाम कंधई इलाके के दो दोस्तों को गोली मारकर भाग रहे दो कार सवार लोगों ने बाजार में फायरिंग की थी। फायरिंग के दौरान दो राहगीर भी गोली लगने से घायल हो गए थे। मामले में अब तक पांच आरोपितों को जेल भेजा जा चुका है। सात आरोपित कंधई के पूरेदेवजानी निवासी रुकसार, शहबाज उर्फ लम्बू, महफूज, मानधाता बहरापुर के शहरेयार, दिलीपपुर खमपुर के गुफरान उर्फ छंगू, कोहंडौर बहरूपुर तिवारीपुर खुर्द के शहंशाह और अंतू गड़वारीपुर के शहरुख फरार चल रहे हैं...