भागलपुर, जून 22 -- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नवगछिया में विभिन्न स्थानों पर योग शिविर लगाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने योग किया एवं स्वदेशी बनने का संकल्प लिया। उच्च विद्यालय में नायक चंद्रिका प्रसाद ने बड़ी संख्या में लोगों को योग सिखाया और स्वदेशी बनने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर परिषद सभापति प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक रामकुमार साहू सहित अन्य लोगों ने किया। इस मौके पर नायक चंद्रिका प्रसाद ने शिविर में आए हुए लोगों को योग सिखाया और कहा कि रोजाना योग करें। प्रेम सागर ने कहा कि नौकरी छोड़कर दिन-रात गांव में घूमकर लोगों को निःशुल्क योग सिखाने वाले नायक चंद्रिका प्रसाद ने इलाके में योग की गंगा बहाई है। वहीं बाल भारती के दोनों विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान म...