समस्तीपुर, अगस्त 13 -- रोसड़ा। थाना क्षेत्र के जाखड़ धर्मपुर पंचायत अंतर्गत बिशनपुर गांव में मंगलवार को करेह नदी में स्नान करने गए किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बिशनपुर वार्ड नं 03 निवासी रामबदन पंडित के पुत्र ओम कुमार (13) के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची रोसड़ा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर मौसम में हो रही उमस को लेकर ओम अपने दो तीन साथियों के साथ करेह नदी के बिशनपुर घाट पर स्नान करने गया था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और तेज धारा में बहने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह डूब गया। सूचना मिलते ही गांव के गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। परिजन उसे तत्काल स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए, जहा...