नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- करेला भले ही स्वाद में कड़वा होता हो लेकिन अपने औषधीय गुणों की वजह से ज्यादातर भारतीयों के भोजन की थाली में अपने लिए एक खास जगह बनाए हुए रहता है। क्या आप जानते हैं करेले की ही तरह इसकी पत्तियां भी स्वास्थ्य की दृष्टि से काफी फायदेमंद मानी जाती हैं। बता दें, करेले की पत्तियों में विटामिन सी, विटामिन ए और एंटीऑक्सीडेंट के साथ हाइपोग्लाइकेमिक , एंटीवायरल और एंटी माइक्रोबियल गुण भी मौजूद होते हैं। जो वेट लॉस से लेकर मधुमेह, दाद-खुजली, सिरदर्द और पैरों की जलन जैसी समस्याओं में राहत दे सकते हैं। आइए जानते हैं करेले की पत्तियों का सेवन करने से व्यक्ति को मिलते हैं क्या-क्या फायदे।करेले की पत्तियों का सेवन सेहत को देता हैं ये 5 गजब के फायदेडायबिटीज रखें कंट्रोल करेले की पत्तियां ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रखने में मदद करती हैं...