प्रयागराज, फरवरी 21 -- करेली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बिजली विभाग की टीम ने कटियामारी की सूचना पर छापामारी की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया। बिजली चोरी पर बिजलीकर्मियों ने 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उपखंड अधिकारी राजवीर कटारिया के नेतृत्व में टीम करेली में पहुंची। कई घरों में एलटी लाइन से कटियामारी की गई थी। कई ने बिजली कनेक्शन भी लिया था, लेकिन इसके बाद भी कटियामारी की थी। कार्रवाई से अफरातफरी मच गई। लोग तारों को खींचने लगे। कर्मचारियों ने तारों को पकड़ने की कोशिश की तो कुछ लोग बहसबाजी करने लगे। अधिकारियों ने रोका तो नोकझोंक करने लगे। हालांकि बाद में शांत हो गए। एसडीओ ने बताया कि इनके खिलाफ जुर्माना भी लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...