गंगापार, जून 30 -- जीटीबी नगर, करेली के ए और बी ब्लॉक तथा सोलह मार्केट के आंशिक हिस्से में रविवार देर रात से लेकर सोमवार दोपहर तक करीब 12 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसके कारण लोग पानी के लिए भी परेशान हुए। वहीं दूसरी ओर सोमवार को ट्रिपिंग के कारण छोटा बघाड़ा में बिजली की आवाजाही लगी रही। दोपहर में उमस भरी गर्मी में ट्रिपिंग से लोग परेशान रहे। करेली में मछली मंडी के पास स्थित 630 केवीए के ट्रांसफॉर्मर में गड़बड़ी के कारण रविवार आधी रात बिजली गुल हो गई। जब एक घंटे तक बिजली नहीं आई तो लोगों ने करैलाबाग स्थित उपकेंद्र में फोन किया। कर्मचारी ने जल्द आपूर्ति बहाल होने की बात कही, लेकिन पूरी रात बिजली नहीं आई। सोमवार सुबह होते ही क्षेत्र में पानी का संकट भी गहराने लगा क्योंकि जलापूर्ति नहीं हुई। लोग सुबह से ही बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन...