प्रयागराज, अप्रैल 9 -- प्रयागराज। करेली में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। जेई इमरान ने करेली जफीर की पुलिया के क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर सात घरों में बिजली चोरी का मामला पकड़ा। बिजली विभाग के इस कार्रवाई से करेली में खलबली मची रही।कुछ लोगों ने इसका विरोध किया और बिजली कर्मियों से नोकझोंक करने लगे। पुलिस बुलाने की धमकी देने पर मामला शांत हुआ। इनके खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। इसके साथ ही बिजली विभाग की ओर से वीडियोग्राफी भी कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...