पीलीभीत, मई 1 -- बिलसंडा, संवाददाता। शादी में आ रहे युवकों की बाइक करेली में पेड़ से टकराने के बाद बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक रिश्ते में दूल्हे का भाई बताया गया है। पुलिस घायलों को लेकर सीएचसी पहुंची। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर निवासी सचिन उर्फ शनि (22) पुत्र राजेश, रामजीत पुत्र हरीराम व बदायूं जिले के सैदाडांडी निवासी बहनोई जैकी पुत्र रामनरेश तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर करेली थाना क्षेत्र के गांव भितिया में बारात में शामिल होने आ रहे थे। करेली थाने से कुछ ही दूरी पर चांदपुर गांव के पास युवकों की बाइक पेड़ से टकरा गई। जोरदार हादसे के बाद तीनों बुरी तरह जख्मी हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची करेली पुलिस तीनों को अपनी गाड़ी से लेकर रात को ही बिलसंडा सीएचसी पहुंची। स...