प्रयागराज, नवम्बर 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। करेली के जीटीबी नगर में मंगलवार सुबह बेकाबू कार ने एक महिला को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे से आसपास के लोगों में खलबली मच गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मृतका के परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की है। कॉल्विन अस्पताल के फिजिशियन डॉ. जुबैर अहमद करेली के जीटीबी नगर में रहते हैं। मंगलवार सुबह करीब दस बजे उनके चालक शहबाज ने कार स्टार्ट की। अचानक कार की गति तेज हो गई और सामने से आ रही 50 वर्षीय विमला देवी को रौंदते हुए सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार से टकराकर पलट गई। कार की चपेट में आने से विमला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तुरंत एसआरएन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी ...