प्रयागराज, मई 6 -- प्रयागराज। करेली के गौसनगर और हड्डी गोदाम मुहल्लों में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सोमवार को करैलाबाग के उपखंड अधिकारी राजवीर सिंह कटारिया के नेतृत्व में बड़ा अभियान चलाया गया। इस दौरान 27 घरों में बिजली की केबल काटकर सीधे कनेक्शन (बाईपास) से बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए। सभी के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बिजली विभाग की टीम इन दिनों लाइनलास वाले फीडरों पर विशेष अभियान चला रही है। इसी कड़ी में गौसनगर और हड्डी गोदाम क्षेत्र में जब टीम पहुंची, तो बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया। कुल 53 घरों में मीटरों की जांच की गई, जिसमें 27 घरों में बाईपास की पुष्टि हुई। टीम ने पूरे अभियान की वीडियोग्राफी कराई और इसकी रिपोर्ट मुख्य अभियंता राजेश कुमार को सौंपी। एसडीओ राजवीर सिंह कटारिया ने बताया कि संबंधित सभ...