पीलीभीत, अप्रैल 26 -- करेली में गुरुवार सुबह से घर से गायब हुए अधेड़ की लाश शुक्रवार सुबह पेड़ से लटकी मिली। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। करेली गांव निवासी कृष्णपाल (52) गुरुवार सुबह घर से चला गये। देररात तक घर न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। शुक्रवार सुबह करेली थाने से कुछ दूरी पर कल्यानपुर ईट भट्टे के नजदीक पेड़ पर लोगों में एक शव को लटकता देखा। कुछ ही देर में शव की शिनाख्त हो गई। सूचना पर एसओ दीपक कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लिया। सीओ सिटी दीपक कुमार व फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सुबूत जुटाए हैं। कई लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। करेली एसओ ने बताया कि फिलहाल इस संबंध में कोई तहरीर अभी प्राप्त नही हुई है। पोस्टमार्टम म...