प्रयागराज, मई 6 -- करेली क्षेत्र के पाल नगर डाही में मंगलवार की सुबह मोबाइल टावर के समीप तीन गोवंशों के अवशेष मिलने से खलबली मच गई। गोरक्षा समिति, विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ता समेत स्थानीय लोगों ने पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने नारेबाजी करते हुए दोषियों की पहचान कर गिरफ्तारी की मांग की। घटनास्थल पर एसीपी समेत करेली व एयरपोर्ट थाने की पुलिस फोर्स पहुंची। करेदहा निवासी जंगली निषाद की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। करेदहा निवासी जंगली निषाद के घर के बाहर बंधे तीन गोवंश सोमवार की रात चोरी हो गए। परिवार के सदस्यों ने आसपास पता किया, लेकिन जानकारी नहीं मिली। दूसरे दिन मंगलवार की सुबह पीड़ित पक्ष खोजते-खोजते पाल नगर डाही स्थित मोबाइल टावर के समीप पहुंचा तो तीन गोवंश का कटा सिर, अस्थियां व खून मिला। सूचना पर विश्व ह...