प्रयागराज, दिसम्बर 19 -- करेली के बेनीगंज में एक बंगले के सामने निर्माणाधीन सड़क पर गुरुवार की रात कुत्ते के विचरण करने पर गार्ड पर गोली मारने का आरोप लगाया गया है। सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में पशु प्रेमियों ने नाराजगी व्यक्त की। करेली थाने में तहरीर देकर आरोपी गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कुत्ते को गोली मारने की वारदात की पुष्टि नहीं होने का हवाला दिया है। इससे पशु प्रेमियों में पुलिस के प्रति भी नाराजगी है। उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। पशु प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो के माध्यम से बताया कि बेनीगंज में एक अधिकारी का बंगला है। वर्तमान में गली में आरसीसी रोड का निर्माण चल रहा है। बंगले के सामने गुरुवार को सड़क पर ढलाई हुई थी। देर र...