प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत बुधवार को छात्रा ज्ञाना दुबे करेली थाने की एक दिन की प्रभारी बनी। सेंट मेरीज कॉन्वेंट इंटर कॉलेज की कक्षा नौ की छात्रा ज्ञाना ने थाना प्रभारी के रूप में जनसुनवाई कर शिकायतें सुनी। यथासंभव निस्तारण का प्रयास किया। अभियान के तहत छात्राओं को थाना प्रबंधन, कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण के तरीकों आदि से अवगत करवाया गया। साथ ही वूमेन पॉवर लाइन 1090, आपातकालीन सेवा यूपी 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस 108, साइबर क्राइम-1930 आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। इस मौके पर थाना प्रभारी आशीष सिंह उपनिरीक्षक रंजू शाक्या व प्रिया यादव आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...