प्रयागराज, जनवरी 27 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। करेली स्थित जीटीबी नगर दुर्गा पूजा पार्क में गणतंत्र दिवस हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे जोश, उल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू होने के ऐतिहासिक महत्व को याद किया। दिनांक 26 जनवरी 2026 को आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि एच. एन. श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर फ़ज़ल ख़ान द्वारा मुख्य अतिथि को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को मिठाई और फल वितरित किए गए, जबकि बच्चों को खिलौने देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया। समारोह के दौरान बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगो...