मुंगेर, अगस्त 31 -- धरहरा,एक संवाददाता। लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के करेली गांव निवासी चंडी राय का 50 वर्षीय पुत्र धनेश्वर राय, जो 25 अगस्त की रात से लापता था का शव शनिवार को गांव के ही एक कुएं से बरामद किया गया। परिजनों ने बताया कि धनेश्वर राय उस रात कैथवन गांव निवासी विनोद यादव के साथ घर पर खाना खाने के बाद निकले थे। ग्रामीणों ने रात में दोनों को गांव के बाहर पुल पर साथ देखा था, लेकिन इसके बाद धनेश्वर घर नहीं लौटे। सुबह जब बच्चे मवेशी चरा रहे थे, तो कुएं से दुर्गंध आने पर उन्होंने झांककर देखा, जहां पड़ा था। शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठे हुए और कपड़ों से शव की पहचान धनेश्वर राय के रूप में की गई। पत्नी दयावंती देवी ने आरोप लगाया कि विनोद यादव ने उनके पति की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया। साथ ही उन्होंने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया कि ...