पीलीभीत, मार्च 11 -- बिलसंडा ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत करेली के प्रधान और पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जवाब संतोषजनक न होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्राम पंचायत की बैठक की सूचना सदस्यों को नहीं दी जाती थी। इससे उनको मानदेय नहीं मिल पाता था। इस मामले की पंचायती राज विभाग में शिकायत की गई। इस पर डीपीआरओ रोहित भारती ने सख्त रुख अपनाते हुए ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। जवाब देने के लिए तय समय दिया गया है। डीपीआरओ ने बताया कि ग्राम पंचायत के सदस्यों को बैठक की सूचना नहीं दिए जाने की शिकायत मिली थी। इस पर कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...