प्रयागराज, अगस्त 7 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। करेलाबाग में घाघर नाला किनारे एक मकान का हिस्सा गिर गया। हादसे के समय मकान में एक दर्जन से अधिक लोग थे, लेकिन कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। मकान गिरने की जानकारी होते ही नगर निगम के जोनल अधिकारी श्याम कुमार, करेली थाने की फोर्स और लेखपाल मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लगभग तीन दशक पुराने मकान का पिलर घाघर नाले में था। मकान का भूतल और प्रथम तल पक्का और ऊपरी हिस्सा कच्चा होने के साथ टीनशेड से छाया था। मकान गिरने के पहले पिलर टूटने की आवाज सुनाई पड़ी तो कुछ लोग बाहर भागे। जो अंदर रह गए और उनमें कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। मकान के भूतल और प्रथम तल का आधा और ऊपरी हिस्सा पूरी तरह बैठ गया। क्षेत्र के पूर्व पार्षद नंदलाल निषाद नंदा ने बताया कि मकान झटके में नहीं गिरा बल्कि बै...