देवरिया, जुलाई 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। स्वदेशी गायों का पालन करने पर अनुदान मिलेगा। नन्द बाबा दुग्ध मिशन योजना के तहत मुख्यमंत्री स्वदेशी गो संवर्धन योजना में वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले में 24 इकाईयों की स्थापना की जायेगी। एक यूनिट में दो गायों को पालने की लागत 2 लाख रूपये हैं। प्रत्येक गाय पर 40 हजार की दर से 80 हजार रूपये का अनुदान मिलेगा। पशुपालकों को स्वदेशी नस्ल की गायों की संख्या में वृद्धि करने एवं स्वदेशी गायों की नस्लों में सुधार करने को पशु पालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वदेशी गो संवर्धन योजना शुरू की गयी है। इसमें प्रति इकाई 2 गाय की लागत 02 लाख रूपये है। पशुपालकों को स्वदेशी उन्नत नस्ल की साहिवाल, थारपारकर, गीर व हरियाणा गंगातीर गायों की खरीद की जायेगी। इसमें योजना लागत का 40 प्रतिशत यानि अनुदान के रूप में 80 हजार रू...