देवरिया, अगस्त 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। सब्जी और मसालों की खेती करने पर अनुदान दिया जायेगा। एकीकृत बागवानी मिशन के तहत जिले को इसका लक्ष्य मिल गया है। मसालों में प्याज, लहसुन, धनिया, मेथी, जीरा, अजवाइन,फलों में केला, पपीता और बेल की बागवानी तथा सब्जी की खेती पर अनुदान को आनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। किसान सब्जी और फलों के अलावा मसालों की खेती भी कर कसते हैं। इसकी खेती को बढ़ावा देने को उद्यान विभाग द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। सब्जी, फल व मसालों की खेती करने को उद्यान विभाग में आनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। किसानों को बीज, पौध खरीदने को क्षेत्रफल के अनुसार अनुदान की धनराशि दी जायेगी। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग लखनऊ से वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनांतर्गत फलों, सब्जियों व मसालों का अ...