लखीमपुरखीरी, जून 22 -- पलिया/भीरा, संवाददाता। भीरा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया। नगर पंचायत कार्यालय पर योग गुरु जीत मिश्रा ने सभासदों सहित कर्मचारियों को योगाभ्यास का महत्व बताते हुए योग करवाया। भीरा थाना परिसर पर थानाध्यक्ष सुनील मलिक सहित पूरे पुलिस स्टाफ ने योगाभ्यास किया। वन बीट कॉलेज ऑफ़ मेडिकल साइंसेंस में योग गुरु जीत मिश्रा ने कॉलेज के शिक्षक शिक्षकाओं व छात्र छात्राओं को योगाभ्यास कराते हुए योग से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स दिए उन्होंने बताया कि सही तरीके से योग करने पर हम निरोगी रह सकते हैं। उधर पलिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी देवी गुप्ता की मौजूदगी में योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर स्थित बजाज हिंदुस...