मिर्जापुर, जून 17 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। लालगंज थाना क्षेत्र के बरौधा चौकी अंतर्गत दिघूली गांव में मंगलवार सुबह समरसिबल का स्टार्टर चालू करते समय बिजली करेंट की चपेट में आने से किसान अचेत हो गया l आनन-फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले गए l जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया l पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l दिघूली गांव निवासी 51 बर्षीय लाल बिहारी सिंह पुत्र स्वर्गीय बरमपाल सिंह सुबह 6 बजे खेत की सिंचाई के लिए समर सेबुल का स्टार्टर चालू करने गए l इसी बीच घर से तीन सौ मीटर दूर लगा ट्रांसफार्मर अचानक जलने लगा l जिससे घरके अन्दर रखे स्टार्टर टर में ग्यारह हजार बोल्टेज का करेंट दौड़ने लगा l स्टार्टर के छूते ही करेंट के चपेट में आ गए l मौके पर पहुंचे परिजनों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को सूचना देकर बिज...