मोतिहारी, अगस्त 4 -- मोतिहारी, निप्र। केंद्रीय चयन परिषद की ओर से सिपाही के पद पर नियुक्ति के लिए रविवार को लिखित परीक्षा आयोजित की गयी। परीक्षा अपराह्न 12:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा शांतिपूर्ण रही। कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर आवश्यक तैयारी किये गये थे। जिला मुख्यालय में 17 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई। करेंट अफेयर्स के सवालों में उलझे ज्यादातर अभ्यर्थी : सिपाही भर्ती परीक्षा से बाहर निकले अभ्यर्थियों के चेहरे पर मिला जुला भाव था। अभ्यर्थियों के अनुसार, 100 अंक के प्रश्न पूछे गये थे। उनके अनुसार प्रश्न थोड़े कठिन थे। सबसे अधिक करेंट अफेयर्स के प्रश्नों ने उलझाया। वहीं कुछ ने गणित व कंप्यूटर से जुड़े प्रश्नों को मुश्किल बताया। शहर के एक परीक्षा केंद्र से बाहर निकले गया जी से आये परीक्षार्थी रौशन, रंजय ने बताया कि क...