बगहा, जनवरी 22 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की पुलिस अवर निरीक्षक (दरोगा) प्रारंभिक लिखित परीक्षा बुधवार को हुई। परीक्षा का आयोजन दो पाली में किया गया। दोनों शिफ्टों में अलग-अलग अभ्यर्थी शामिल हुए। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक आयोजित हुई। दोनों ही पाली में परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने के डेढ़ घंटे पूर्व से अभ्यर्थियों का प्रवेश शुरू हो गया। वहीं परीक्षा शुरू होने के आधार घंटे पहले परीक्षा केंद्रों के गेट बंद कर दिए गए। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के पूर्व अभ्यर्थियों की सघन तलाशी ली गई।परीक्षा देकर निकले छात्रों ने बताया की करेंट अफेयर्स के सवाल कठिन पूछे गए थे। विपिन हाई स्कूल से परीक्षा देकर निकली रोहिणी ने कहा कि करेंट अफेयर के स...