बरेली, जुलाई 17 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। आंवला से आगे करेंगी रेलवे स्टेशन की बेंच से गिरकर 65 वर्षीय यात्री जोधी पुत्र दयाराम की मौत हो गई। स्टेशन मास्टर की सूचना पर बरेली जंक्शन से जीआरपी पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। जीआरपी ने बताया कि बदायूं में बजीरगंज के गांव सेंडौली निवासी जोधी 16 जुलाई को गांव से आंवला दवा लेने आये थे। यहां से उसे वापस घर या मुरादाबाद रिश्तेदारी में लाना था। जोधी रात होने के चलते करेंगी स्टेशन पर ही उतर गये। वहीं बेंच पर लेटकर सो गये। किसी समय जोधी संभवत: करवट लेते समय बेंच से नीचे प्लेटफार्म पर गिरे। उनकी मौत हो गई। सुबह किसी ने शव देखा तो स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इंस्पेक्टर परवेज अली ने बताया कि बुजुर्ग की मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। उनकी भौंह पर चोट भी लगी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट...