नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- तमिलनाडु के करूर में तमिल ऐक्टर और राजनेता विजय की राजनीतिक रैली के दौरान मची भगड़ के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सीबीआई जांच का आदेश दे दिया है। जस्टिस जेके माहेश्वरी और एनवी अंजारिया ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज अजय रस्तोगी को सीबीआई जांच की निगरानी करने के लिए बनाई गई समिति का मुखिया बनाया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में 10 अक्तूबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। बता दें कि बीजेपी नेता उमा आनंदन ने पहले हाई कोर्ट में सीबीआई जांच क लिए अर्जी फाइल की थी। हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच से इनकार कर दिया तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। बता दें कि 27 सितंबर को रैली के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई थी। तमिलनाडु के भाजपा नेता जी एस मणि ने भी भगदड़ मामले की सीबीआई जांच का अ...