समस्तीपुर, जून 21 -- चकमेहसी। चकमेहसी थाना क्षेत्र में पूसा से कल्याणपुर मुख्य मार्ग के करूआ के निकट सड़क किनारे से मुजफ्फरपुर जिले के रामपुर हरि थाने की पुलिस ने चकमेहसी थाने के सहयोग से चोरी की एक कार बरामद की। पुलिस के अनुसार रामपुर हरि थाने में एक कार चोरी की शिकायत दो दिन पूर्व दर्ज कराई गई थी। पुलिस कार की लोकेशन के आधार पर चकमेहसी थाना क्षेत्र में पहुंची। जहां करूआ गांव के समीप सड़क किनारे खड़ी कार को बरामद किया गया। कार को बरामद कर पुलिस अपने साथ ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...