गोंडा, अगस्त 17 -- इटियाथोक। करुवापारा की ग्राम प्रधान गुड़िया देवी की जन्माष्टमी की रात अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव से लौटते के बाद उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। परिजन उन्हें लेकर जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके परिवार में पति अश्वनी मिश्रा और चार बेटियां हैं, जिनमें से बड़ी बेटी रीशु की शादी हो चुकी है। छोटी बेटियां माही और मानवी अभी पढ़ाई कर रही हैं। प्रधान के निधन पर मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी, ब्लॉक प्रमुख पूनम द्विवेदी और क्षेत्र के कई प्रमुख लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...