नई दिल्ली, मार्च 1 -- शानदार फॉर्म में अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 फाइनल में भी धमाल मचाया। विदर्भ का हिस्सा नायर ने केरल के खिलाफ फाइनल मुकाबले के चौथे दिन दूसरी पारी में शतक ठोक दिया। उन्होंने 184 गेंदों में सेंचुरी कंप्लीट की, जिसमें सात चौके और 2 छक्के शामिल हैं। यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का 23वां शतक है। नायर ने नागपुर के मैदान पर सेंचुरी जड़ने के बाद गदर सेलिब्रेशन किया। उन्होंने दोनों हाथ की उंगलियों से 9 का इशारा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि नायर 2017 से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए 6 टेस्ट और दो वनडे खेले हैं। वह तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।नायर ने क्यों किया 9 का इशारा? नायर ने 2024-25 के सीजन में घरेलू क्रिकेट के सभी फॉर्मेट मे...