नई दिल्ली, जुलाई 22 -- भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय बल्लेबाज करुण नायर का फुल सपोर्ट किया है। उन्होंने टीम मैनेजमेंट से मांग की है कि जिस तरह से आपने शुभमन गिल और केएल राहुल को बैक किया है, उसी तरह करुण नायर को पर्याप्त समय मिलना चाहिए। करुण नायर करीब 8 साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटे और इंग्लैंड के खिलाफ वे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले तीन मैचों में खुल चुके हैं, लेकिन प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। उनका स्कोर इस सीरीज मे क्रमशः 0, 20, 31, 26, 40 और 14 का रहा है। वे 22 से भी कम के औसत से 131 रन बना सके हैं। छोटे-छोटे स्कोर उनके लिए गले की फांस बन गए हैं और ऐसे में उनकी जगह पर संकट के बादल हैं। हरभजन ने इस बात पर जोर दिया कि हर खिलाड़ी को उचित अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि करुण नायर को टीम में खुद को स्थापित ...