नई दिल्ली, जून 20 -- रणजी ट्रॉफी की गत चैंपियन विदर्भ की टीम को आगामी डोमेस्टिक सीजन से पहले बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, यह टीम अपने दो स्टार खिलाड़ी -करुण नायर और जितेश शर्मा- को खो सकती है। क्रिकब्ज की रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों खिलाड़ियों ने नागपुर स्थित इस टीम से अलग होने का फैसला किया है। जितेश (31) ने बड़ौदा जाने का फैसला किया है, जबकि नायर (33) अपने गृह राज्य कर्नाटक लौटने की योजना बना रहे हैं। पिछले सीजन में विदर्भ की घरेलू सफलता दोनों खिलाड़ियों की मजबूत बल्लेबाजी योगदान पर आधारित थी, जिसमें नायर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बता दें, विदर्भ रणजी ट्रॉफी में चैंपियन, विजय हजारे ट्रॉफी में उपविजेता और 2024-25 टूर्नामेंट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) में क्वार्टर फाइनलिस्ट था। यह भी पढ़ें- कोहली -रूट को जगह नहीं.2 दिग्गजों...