नई दिल्ली, जुलाई 9 -- करीब 9 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर का करियर बहुत ही नाटकीय रहा है। तिहरा शतक के ठीक बाद उन्हें अगली सीरीज के लिए ड्रॉप कर दिया गया। करीब 3 साल पहले उन्होंने एक्स पर बहुचर्चित पोस्ट डाला था- डियर क्रिकेट, गिव मी वन मोर चांस। प्यारे क्रिकेट, मुझे एक और मौका दे दो। आखिरकार क्रिकेट ने उन्हें वो चांस दिया भी। वो इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में चुने गए। 8 साल बाद उनकी राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई लेकिन अब लगता है उनका 'चांस' खत्म हो चुका है। लीड्स और बर्मिंघम दोनों ही टेस्ट में वह खुद को मिले गोल्डन चांस को भुनाने में नाकाम रहे। गुरुवार से इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर तीसरा टेस्ट शुरू होने वाला है। जसप्रीत बुमराह की एक मैच के आराम के बाद वापसी होने जा रही है। लॉर्ड्स में टीम ...