गुमला, जून 7 -- गुमला, संवाददाता। संकल्प हो तो अभाव भी राह नहीं रोक सकता। इस बात को साबित कर दिखाया है संत अन्ना 2 हाई स्कूल पग्गू की छात्रा करुणा कुजूर ने। पिता के असमय निधन के बाद मां शीला देवी दूसरों के खेतों और घरों में मजदूरी कर अपनी दो बेटियों का पालन-पोषण कर रही हैं। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद करुणा ने इंटर परीक्षा- 2025 में आर्ट्स संकाय से गुमला जिला टॉप कर दिखाया है। करुणा खोपा टोली पग्गू की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया कि घर में आय का कोई स्थायी स्रोत नहीं था। ऐसे समय में संत अन्ना स्कूल की प्राचार्या सिस्टर ललिता टोप्पो ने उसका मार्गदर्शन किया। करुणा ने नर्सरी से 12वीं तक की पढ़ाई इसी विद्यालय में की है।अपनी सफलता का श्रेय वह अपनी मां,विद्यालय की प्राचार्य और शिक्षकों को देती हैं। वह कहती हैं कि स्कूल की लाइब्रेरी से उसे एन...