बिजनौर, दिसम्बर 20 -- करुणा धाम आश्रम में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर समूह गान, समूह नृत्य एवं अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये साथ ही आश्रम में रह रहे सदस्यों को उपहार प्रदान किए। करुणा धाम आश्रम में क्रिसमस पर्व का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेंट मैरी स्कूल नजीबाबाद के प्रबंधक फादर जोस वर्गीस एवं विशिष्ट अतिथि आकाशवाणी नजीबाबाद केंद्र के एडीपी शोभित शर्मा ने कैंडल से गुब्बारा फोड़कर किया शैलेश के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में जेरेटा, आश्रिता, सरोजिनी, अनीता, रीमा, ग्लोरिया, अमिता ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एल एन एस क्लब की अध्यक्ष रुचि अग्रवाल, सचिव लवली अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अंजली गुप्ता ने आश्रम में रह रहे सदस्यों को उपहार प्रदान किए। इस मौके पर सांता क्लास ने भी क्रिसमस पर्व की बधाई देते हुए गुरप्रीत...